चौमूं के टांटियावास टोल प्लाजा के पास देर रात स्थानीय ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। आरोपियों के पास से एक कार और बाइक भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी टांटियावास टोल प्लाजा के पास आनंदलोक रोड पर नशा कर रहे थे। वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
स्थानीय निवासी महेंद्र गुर्जर ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन शर्मा (29) निवासी अनंतपुरा, वीरेंद्र सिंह राजपूत (26) निवासी जैतपुरा और सूरज सैनी (26) निवासी राजावास के रूप में हुई है।
