best news portal development company in india

रिश्ते हुए तारतार… कैंची से किया गले पर वार, कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या, मामला जान रह जाएंगे हैरान

SHARE:

जयपुरः परिवार में शामिल सदस्यों के बीच रिश्ता पवित्र माना जाता है. फिर वो चाहे मां-बेटे का हो या पिता-पुत्र का. इसमें शायद ही कोई अनबन को जगह दी जाती हो. लेकिन जयपुर में कलयुगी पुत्र की चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने हर किसी की आखें खोल कर रख दी है.

पुत्र ने पिता की हत्या की. कैंची से गले पर वार कर पिता की हत्या की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रमेश प्रजापत का मोर्चरी में शव रखवाया है. पुलिस ने आरोपी पुत्र आशीष को हिरासत में लिया है. ऐसे में पूछताछ के दौरान पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में पिता पुत्र से मारपीट करता था. मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील मामले की जांच कर रहे है.

 

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई