best news portal development company in india

सीएम भजनलाल शर्मा बोले- जो भी किसानों ने मांग की हमने पूरा किया, सरकार ब्याज मुक्त ऋण देने का कर रही काम

SHARE:

श्रीगंगानगरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर दौरे पर है. जहां उन्होंने धानमंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों से लगाव, यहां के किसान मेहनत करते हैं. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है. 13 लाख 22 हजार सरसों खरीद का लक्ष्य रखा है. हमने एक साल 4 लाख 85 हजार मीट्रिक टन मूंगफली खरीदी है.

सिंचाई के लिए 3 हजार 400 करोड़ का बजट दिया है. सिंचाई प्रणाली के लिए एक हजार करोड़ दिए हैं. सभी खालों का निर्माण किया जाएगा. जो भी किसानों ने मांग की हमने पूरा किया. किसान हर जगह मांग कर रहा है. पिछली सरकार के मुकाबले हमने किसानों के लिए ज्यादा काम किया है.

2030 तक विकसित राजस्थान बनाएंगेः
पीएम मोदी जिस तरह देश का विकास कर रहे हैं. हम किसानों की उपज बढ़ाते हुए 2030 तक विकसित राजस्थान बनाएंगे. 2027 में किसान को दिन में बिजली देने का काम करेंगे. ब्याज मुक्त ऋण देने का काम सरकार कर रही है.

किसान मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगाः
श्रीगंगानगर में मिनी सचिवालय के लिए 40 करोड़ की स्वीकृति दे दी है. मंडियों को आधुनिक बनाया जा रहा है. हमारे समय में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. एक लाख युवाओं को आगामी बजट तक सरकार नौकरी देगी. हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर का किसान मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा. सरसों खरीद शुरू करने पर किसानों को बधाई दी.

 

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई