best news portal development company in india

जयपुर में सरकारी इंजीनियर के पास 2 करोड़ की कारें:ACB की छापेमारी; फार्म हाउस, कई लग्जरी फ्लैट का मालिक, विदेशों में घूमने का शौकीन

SHARE:

जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता (XEN) के यहां छापेमारी की है। सर्च में इंजीनियर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली है।

एसीबी के एडिशनल एसपी ने बताया कि इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। सर्च में अब तक आरोपी के पास से 2 ऑडी कार सहित करीब 2 करोड़ की गाड़ियां मिली हैं।

विदेशों में घूमने का शौकीन इंजीनियर कई लग्जरी फ्लैट और फार्म हाउस का भी मालिक है। दूदू (जयपुर) में पोस्टेड आरोपी हरिप्रसाद मीणा के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हुई थी।

एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इंजीनियर से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इंजीनियर से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

5 ठिकानों पर पहुंची एसीबी की टीम

एक्सईएन के 5-6 ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। इनमें दूदू के गांव बगड़ी और जगतपुर में उसके घर सहित ऑफिस में भी एसीबी के अधिकारी मौजूद हैं।

हरिप्रसाद मीणा के घर से 2 ऑडी भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार ये कारें संभवत: दो-तीन साल ही पुरानी हैं।

इंजीनियर के यहां कई एग्रीकल्चर जमीनों के भी डॉक्युमेंट्स मिले हैं। मीणा ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रूकने में करीब 45 लाख रुपए भी खर्च किए हैं।

इनकम से 200 प्रतिशत अधिक की प्रॉपर्टी

आरोपी इंजीनियर जयपुर के अलावा दौसा में भी जमीनों में इंवेस्ट किया है। उसने लालसोट में एक लग्जरी फार्म हाउस भी बना रखा है। आरोपी और परिवारजनों के करीब 19 बैंकों में खाते हैं जिन से करोड़ों का लेनदेन हुआ है।

कारों और जमीनों के लिए बैंक से लोन लिया, लेकिन समय से पहले ही चुका दिया। एडि. एसपी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि एक्सईएन ने सरकारी नौकरी में आने से अब तक करीब चार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जमा की है।

जो कि लीगल इनकम से करीब 200 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल आरोपी इंजीनियर से उसके जगतपुरा स्थित घर पर पूछताछ की जा रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई