कोटपूतली में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती समारोह का आगाज हो गया है। गुरुवार की शाम शहर के मुख्य चौराहे पर सैनी समाज के लोग और आम नागरिक बड़ी संख्या में एकत्र हुए।
मुख्य चौराहे पर स्थित महात्मा फुले की प्रतिमा पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। जयकारों के साथ जयंती महोत्सव की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सैनी समाज के लोगों ने भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया।

जयंती के मुख्य दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान और सैनी सभा संस्था संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कस्बे की सब्जी मंडी से मुख्य चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले चौक तक विशेष कार्यक्रम होगा।
