हाड़ौता। वीर हनुमान रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में अनाज मंडी के मुनीम की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोपावास निवासी धन्ना लाल शेरावत (55) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम के समय धन्ना लाल अपने काम से घर लौट रहे थे। शिव मंदिर के पास चौराहे पर वीर हनुमान रोड से तेज़ गति से आ रही एक कैम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि धन्ना लाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

परिजनों ने सड़क पर दिया धरना
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए डिप्टी अशोक चौहान और थानाधिकारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद सड़क यातायात बहाल हो सका।
आरएलपी नेता भी पहुंचे मौके पर
घटनास्थल पर आरएलपी नेता छुट्टन यादव भी पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि धन्ना लाल अनाज मंडी में मुनीम के पद पर कार्यरत थे और अपने क्षेत्र में एक ईमानदार व कर्मठ व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।
