best news portal development company in india

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले-नया मोदी पैदा करने में 1000 साल लगेंगे:समाज में भ्रम फैला रही कांग्रेस; गहलोत की उम्र हो गई, भूलने की आदत है

SHARE:

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- बीजेपी को हराने के लिए सभी दल एक हो जाते हैं। एक होकर भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर हम इनके भ्रम को तोड़ने में विफल हो गए तो नया मोदी पैदा करने में एक हजार साल लगेंगे। देश का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।

राठौड़ ने कहा- कांग्रेस ने समाज में जो भ्रम फैलाया है, उसे तोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा- आज कई अलग-अलग दल हैं। उनकी अलग-अलग नीतियां हैं। ये लोग कभी आपस में दोस्ती कर लेते हैं, कहीं आपस में लड़ भी लेते हैं। एक-दूसरे को गाली भी दे देते हैं, नीचा दिखाने का काम भी कर देते हैं। जूतम-पैजार भी कर लेते हैं। लेकिन, बीजेपी को हराने के लिए सब एक साथ आ जाते हैं।

अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर बीजेपी की ओर से सम्मान अभियान के तहत शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला हुई। राठौड़ ने कहा- अब समय बदल गया है। हमें सावधान रहकर व्यवस्थित तरीके से समाज में जागृति पैदा करनी पड़ेगी।

बीजेपी की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते मदन राठौड़।
बीजेपी की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते मदन राठौड़।

राठौड़ बोले- गहलोत की उम्र हो गई मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तहव्वुर राणा और ईआरसीपी को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- गहलोत साहब की उम्र हो गई है। उन्हें भूलने की आदत पड़ गई है। देश में आर्थिक भगोड़े किसने पैदा किए। किनके राज में ये देश की संपत्ति लेकर भागे। हम तो इन्हें लाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो इन्हें पर्याप्त सिक्योरिटी के बिना ही बैंकों से बड़ी रकम दिलाने का काम किया।

QuoteImage

गहलोत को ERCP पर भी बोलने का अधिकार नहीं है। 2017 में वसुंधरा राजे ने पहली बार ERCP की प्लानिंग की थी। प्रदेश में सरकार बदलने पर 5 साल अशोक गहलोत ने इस पर कोई काम नहीं किया। वे पूरे प्रोजेक्ट पर कुंडली डालकर बैठे रहे। भजनलाल सरकार बनते ही इस पर काम शुरू हुआ। इसकी परिणीति रही कि पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया।

QuoteImage

दरअसल, अशोक गहलोत ने आज तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर कहा था कि मोदी सरकार को देश के आर्थिक भगाेड़ों को भी लाना चाहिए। वहीं उन्होंने ईआरसीपी को लेकर भी सवाल उठाया था।

बीजेपी की ओर से अंबेडकर जयंती सम्मान अभियान के तहत जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में दीप प्रज्वलन करते मदन राठौड़।
बीजेपी की ओर से अंबेडकर जयंती सम्मान अभियान के तहत जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में दीप प्रज्वलन करते मदन राठौड़।

नोटिस के जवाब के अध्ययन के बाद कार्रवाई करेंगे मदन राठौड़ ने कहा- बीजेपी कभी भी छुआछूत को बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञानदेव आहूजा को लेकर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में नहीं हैं। जिसने गलत किया, हमने उसे तुरंत दंडित करने का काम किया। नोटिस पर आहूजा के जवाब को लेकर उन्होंने कहा कि उनके जवाब पर अध्ययन करके आगे की कार्रवाई करेंगे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई