best news portal development company in india

दिल्ली में होगा जयपुर फुट का शिविर:चेयरमैन प्रेम भंडारी बोले-इंदौर और नागपुर में भी हो चुके है कैंप

SHARE:

जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स का हार्दिक आभार प्रकट किया। जिन्होंने 14 अप्रैल 2025 को “अंबेडकर डे” के रूप में घोषित किया। यह दिन भारत-रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का प्रतीक है, जो भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर फुट यूएसए ने अपनी मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (BMVSS) के माध्यम से 14 अप्रैल 2016 को इंदौर के महू में जो डॉ. अंबेडकर की जन्मभूमि है। बाबा साहब की 125वी जयंती के उपलक्ष में निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से कई शिविर में निशुल्क उपकरण दिए जाते है।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से कई शिविर में निशुल्क उपकरण दिए जाते है।

जयपुर फुट के संस्थापक पद्म भूषण डी.आर. मेहता से चर्चा के बाद यह घोषणा की गई है कि अगला जयपुर फुट शिविर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जो डॉ. अंबेडकर की 2026 की जयंती से पहले होगा। भंडारी ने कहा कि यह और भी विशेष है कि अगला शिविर दिल्ली में होगा, क्योंकि यही वह स्थान है जहां डॉ. अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था।

इसके बाद 14 अक्टूबर 2016 को नागपुर के दीक्षा भूमि में एक और शिविर का आयोजन किया गया। जो डॉ. अंबेडकर के जीवन का आध्यात्मिक केंद्र रहा है। इस शिविर का उद्घाटन तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इन दोनों शिविरों में बीएमवीएसएस के द्वारा हजारों दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, कैलिपर, बैसाखियां, व्हीलचेयर और ट्राइसाइकल्स निशुल्क प्रदान किए गए थे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई