श्री राधा गोविंद फिल्म्स की ओर से निर्मित सामाजिक संदेश से भरपूर फिल्म “सेवानिवृत्ति” का पोस्टर जयपुर के हाथोजधाम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में भाजपा विधायक और महंत बालमुकुंदाचार्य ने जारी किया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम, स्थानीय नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
फिल्म के लेखक और निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि “सेवानिवृत्ति” एक ऐसी फिल्म है, जो परिवार के ताने-बाने में बेटियों की भूमिका और जिम्मेदारी को दर्शकों के समक्ष संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करेगी, बल्कि समाज को एक सकारात्मक दृष्टिकोण भी देगी।

फिल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय, सह-निर्माता ओ.पी. शर्मा, और कार्यकारी निर्माता नवल किशोर शर्मा हैं। फिल्म का निर्माण सी आर जी फिल्म्स के सहयोग से किया गया है।
कलाकारों की दमदार मौजूदगी
फिल्म “सेवानिवृत्ति” में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इनमें चारु शर्मा, कपिल वशिष्ठ, ओ.पी. शर्मा, सुमुख महर्षि, पारुल वत्स, मंजु वशिष्ठ के नाम शामिल है। फिल्म का छायांकन ओमी ने किया है, जबकि लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका में महेश कुमावत ने काम संभाला।
फिल्म की टीम ने बताया कि “सेवानिवृत्ति” को जल्द ही सोनोटेक चैनल पर रिलीज किया जाएगा, जहां दर्शक इसे निशुल्क देख सकेंगे।
पोस्टर लॉन्च के दौरान विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि इस तरह की फिल्मों को समाज में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जो सामाजिक मूल्यों, रिश्तों और जिम्मेदारियों को सशक्त रूप में प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इसके संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
