best news portal development company in india

टेक्सटाइल व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाया, 15 लाख मांगे:कैश नहीं होने पर 4 चेक लेकर छोड़ा, ब्यूटी पार्लर संचालिका समेत 3 गिरफ्तार

SHARE:

बाड़मेर में महिला ने अपने प्रेमी समेत अन्य साथियों के मिलकर टेक्सटाइल कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसा लिया। व्यापारी को घर बुलाकर मारपीट की और उसके अश्लील वीडियो बनाए। व्यापारी को छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कैश नहीं होने पर व्यापारी से चार खाली चैक लेकर छोड़ दिया।

घटना बाड़मेर जिले के महावीर नगर में 8 अप्रैल को हुई। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया- मामले में महिला विमला (32) ने उसके प्रेमी रतन कुमार (35), बाबूराम (28) को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन सिंह फरार चल रहा है।

पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है।

अब सिलसिलेवार पढ़िए-पूरा घटनाक्रम…

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बनाई प्लानिंग थानाधिकारी के अनुसार- जालोर निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि निंबज रेवदर सिरोही हाल महावीर नगर निवासी विमला से 2- 3 महीने पहले संपर्क हुआ था। महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका है। महिला विमला ने उसके प्रेमी रतन कुमार और अन्य साथी के साथ मिलकर व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाने ने प्लानिंग बनाई थी।

घर बुलाकर व्यापारी के अश्लील वीडियो बनाए थानाधिकारी के अनुसार- 7 अप्रैल की रात को महिला ने व्यापारी को घर बुलाया। जब व्यापारी महिला के घर पहुंचा तो उसने अपने प्रेमी समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। अश्लील वीडियो बनाए और 60 लाख रुपए की डिमांड की।15 लाख रुपए देने पर सहमति बनी, लेकिन कैश नहीं होने पर 18 घंटे तक किडनैप कर रखा। कैश नहीं मिलने पर चार खाली चेक पर साइन कराकर 8 अप्रैल की शाम 4 बजे उसे गुड़ामालानी इलाके में छोड़कर भाग गए।

60 लाख रुपए लेना चाहते थे थानाधिकारी के अनुसार- पूछताछ में सामने आया है कि होली से पहले सभी आरोपियों ने मिलकर प्लानिंग की थी। 60 लाख रुपए लेने की योजना थी। पुलिस को भनक लगने के कारण पैसों का लेन-देन नहीं हो पाया।

महिला कई सालों से अलग रह रही थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि महिला और उसके पति के साथ अनबन होने के कारण वह कई सालों से अलग रह रही है। विमला और रतन लाल के बीच में 7 साल से जान-पहचान है। इसके अलावा अर्जुनसिंह बागोड़ा का रहने वाला है, वह पूर्व में भी ऐसे मामलों में शामिल रहा है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई