स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में डमी अभ्यार्थियों की फोटो एडिट करने वाले फोटो स्टूडियों ऑनर को सोमवार दोपहर अरेस्ट किया है। इसने एसआई परीक्षा में आरएएस हनुमाना राम और टीचर रामनिवास विश्नोई की फोटो एडिट की थी। इस फोटो को एडमिट कार्ड पर चिपकाकर हनुमाना राम ने डमी बनकर एसआई परीक्षा दी थी।
मिक्स कर बनाई थी नई फोटो
एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र कुमार जालोर के भीनमाल का रहने वाला है। भीनमाल में उसका अजन्ता के नाम से फोटो स्टूडियों है। वह शादी-समारोह में फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के काम के साथ-साथ फोटो मिक्सिंग का काम भी करता है। एसआई की लिखित परीक्षा के लिए महेन्द्र कुमार ने रामनिवास विश्नोई और आरएएस हनुमानाराम दोनों की फोटो को मिक्स कर रामनिवास की नई फोटो बनाई थी।
डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी
इसके साथ ही नरपतलाल और हनुमानाराम दोनों की फोटो को मिक्स कर नरपतलाल की नई फोटो बनाई थी। उक्त मिक्स की हुई फोटो को हनुमानाराम ने उपयोग कर 14 सितंबर-2021 को नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी। 15 सितंबर-2021 को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर उसके स्थान पर डमी बैठकर लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में नरपतलाल और रामनिवास को उत्तीर्ण करवाया था। महेन्द्र कुमार ने अबतक कितने अभ्यर्थियों की फोटो की मिक्सिंग किया है। जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसओजी अबतक इस प्रकरण में 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
