नाहरगढ़ इलाके में दो बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट कर 20 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित जयलाल मुंशी का रास्ता निवासी महेश ने रविवार को नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह दुकान मंगल कर घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट की और 20 हजार लूटकर भाग गए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इधर, जालूपुरा इलाके में बदमाशों ने राहगीर से मोबाइल लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित एमपी के भिंड निवासी रामकेश शाक्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वनस्थली मार्ग पर बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
