राजस्थान में बारिश के चलते 2 दिन गर्मी से राहत के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में लू ने दस्तक दी। बाड़मेर में सोमवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
जैसलमेर और फलोदी में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीमावर्ती जिले लू की चपेट में रहे और धूप में शरीर पर जलन का एहसास हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में 17-18 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
अगले 2-3 दिन में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की आशंका है। इससे बाड़मेर-जैसलमेर के एरिया में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।
मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर शामिल हैं। वहीं 16 अप्रैल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही जोधपुर, पाली, जालोर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में येलो अलर्ट रहेगा।

बाड़मेर में पारा सामान्य से 6 डिग्री ऊपर, 45.4 पर पहुंचा तापमान
सोमवार को राजस्थान सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह औसत तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर था।
सुबह 11 बजे तक ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और लू चलनी शुरू हो गई। बीती रात बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
