चौमूं के जैतपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक मजदूर से युवक ने मारपीट कर मोबाइल और रुपए छीन लिए। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को काम पर जाते समय मजदूर इरफान (25) को अजय वर्मा नाम के युवक ने रोका। आरोपी ने मारपीट कर इरफान का मोबाइल और रुपए छीन लिए। पीड़ित की शिकायत पर चौमूं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में पूरी घटना कैद थी। इसके आधार पर पुलिस ने जैतपुरा आरोपी अजय वर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने मजदूर से लूटपाट की। पीड़ित इरफान जैतपुरा मंगल सिटी में मजदूरी करता है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
