राजस्थान के प्रतापगढ़ में श्रीमद भागवत कथा के वक्ता स्वामी अभयदास महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। स्वामी ने कुछ दिन पहले आदिवासी समुदाय को लेकर विवादित बयान दिए थे।
भारत आदिवासी पार्टी ने इस बयान का कड़ा विरोध किया है। पार्टी का कहना है कि स्वामी के बयान ने आदिवासी समाज की भावनाएं आहत की हैं। पार्टी ने स्वामी से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि माफी न मांगने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
स्वामी अभयदास ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि वह किसी समाज का अपमान नहीं करना चाहते। वह धर्म की बात करते हैं और धमकियों से नहीं डरेंगे।
23 अप्रैल से शुरू होने वाली श्रीमद भागवत कथा को लेकर तनाव बढ़ गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। आयोजकों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वामी अभयदास की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
