दौसा जिले की नांगल राजावतान थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत का माल बरामद कर दो बाइक जब्त की हैं। चोर दिन में रेकी कर रात को वारदात करते थे। इन्होंने चोरी करने के लिए ईएमआइ पर बाइक खरीदी थी। दोनों एनर्जी ड्रिंक पीने के शौकीन हैं।
थाना इंचार्ज हुसैन अली ने बताया- पिछले वर्षों में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा नहीं हुआ था। इसके लिए हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें तकनीकी संसाधनों के आधार पर साक्ष्य जुटाते हुए 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की।
विशेष टीम ने घटनास्थलों पर मिले पगमार्क से मिलान करते हुए अनिल कुमार मीणा निवासी शीशवाली ढाणी और मनीष कुमार मीणा निवासी राजपुरा थाना नांगल राजावतान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने इसलिए एक साल में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दुकान व मकान से 5 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। जिसे अलग-अलग जगह से चुराकर इकट्ठा किया हुआ था।

पुलिस ने बताया- गिरफ्तार आरोपी एनर्जी ड्रिंक पीने और घूमने-फिरने का शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे। एक आरोपी अनिल मीणा अपनी दुकान की रखवाली करने की बात कहकर साथी मनीष के साथ चोरी करने निकलता था। दोनों ही चोर इतने शातिर थे कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मोबाइल दुकान पर ही छोड़कर जाते थे।
आरोपियों को गिरफ्तार करने नांगल थाने की कॉन्स्टेबल रामावतार, खेमचंद और रिंकू लाल की टीम को सफलता मिली।
