जयपुर में टंगड़ी मार गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई राशि 19 हजार रुपए रिकवर किए। साथ की वारदात में प्रयोग ली गई, एक बाइक को भी रिकवर किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने सिटी में सीधे साधे लोगों को चिह्नित कर उन के साथ वारदात किया करते थे।
संजय सर्किल थाना सीआई हरिओम सिंह ने बताया- 11 मार्च को पीसीसी के सामने पैदल जा रहे एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने टंगड़ी मार के उसे नीचे गिराया। 30 हजार रुपए नगद, डीएल, वोटर आईडी लूट कर बदमाश फरार हो गए। इस पर पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दी गई। शिकायत मिलने पर तत्काल क्राइम सीन पर पुलिस टीम भेजी और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज पता चला कि वारदात को रेहान उर्फ नन्ना ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर की है। इस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी रेहान उर्फ नना (24) पुत्र मोहम्मद जफर निवासी म.न. 24, पाडा मण्डी, गुलजार कॉलोनी, ईदगाह बाईपास पुलिस थाना गलतागेट जयपुर, बरकतुल्लाह उर्फ बरकत (49) पुत्र अब्दुल हक निवासी म.न. 130, नागतलाई, कल्ली का भट्टा, आरएसी पुलिस लाईन के सामने, दिल्ली बाईपास पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर और समीर उर्फ शमी (24) पुत्र अब्दुल हक निवासी नागतलाई, कल्ली का भट्टा, आरएसी पुलिस लाईन के सामने, दिल्ली बाईपास पुलिस थाना गलतागेट को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने वारदात करना स्वीकार करने केसाथ बताया कि पूर्व में भी वह कई बार इस तरह की वारदात कर चुके हैं।
