best news portal development company in india

राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस:सीएम ने 22 पुलिसकार्मिकों को पुलिस पदक एवं मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया

SHARE:

राजस्थान पुलिस ने बुधवार को 76वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बुधवार को जयपुर कमिश्नरेट सहित प्रदेश के सभी थानों में बच्चों को भ्रमण करवाया। इस दौरान थानों के एसएचओ ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इधर, आरपीए में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 पुलिस कार्मिकों को पदक देकर सम्मानित किया।

डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि सीएम ने एडीजी मालिनी अग्रवाल, आईजी प्रफुल्ल कुमार, डीआईजी प्रीति चन्द्रा व डीसीपी नॉ​र्थ राशि डोगरा डूडी को उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया गया। इसके साथ ही आईपीएस शिवराज मीना, राममूर्ति जोशी, रतन सिंह, इंस्पेक्टर धीरज वर्मा, अंजना मालवी, सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर एसडीआरएफ करणी सिंह, एसआई गंगा सिंह गौड़, एएसआई रामावतार मीना, सरफराज मोहम्मद, हैड कांस्टेबल प्रहलाद मीना, अखेराज सिंह, विक्रम सिंह, हरिकिशोर शर्मा, कांस्टेबल पूरन मल, प्रकाश चन्द्र, सलीम खान, ओमप्रकाश सीरवी व हरगोविंद को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया गया।

आरपीए में डीजी प्रियदर्शी व आरपीए डायरेक्टर ने किया रक्तदान

आरपीए में आयोजित रक्तदान शिविर में डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने पत्नी राशि राठौर व आरपीए डायरेक्टर एस सेंगाथिर ने पत्नी सत्या के साथ रक्तदान किया। इनके अलावा करीब एक दर्जन आईपीएस अफसरों सहित सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।

आज ये कार्यक्रम होंगे

स्थापना दिवस की श्रंखला में गुरुवार को आरपीए ऑडिटोरियम में न्यू क्रिमिनल लॉ इंप्लीमेंटेशन एंड चैलेंजेज तथा क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टिगेशन पर सेमिनार का आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज तिवारी, डीआईजी कर्नाटक भूषण गुलाब राव बोरासे व राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के वरिष्ठ परियोजना अभियंता नितिन शर्मा व्याख्यान देंगे। इसके बाद शाम को आरपीए में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात को बड़ा-खाना का आयोजन होगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई