best news portal development company in india

पुलिस की कार्रवाई:13 दिन पहले जेल से बाहर आया, डेढ़ दर्जन वारदात कीं, पर्स लूटा, गिरफ्तार

SHARE:

विधायकपुरी पुलिस ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को बातों में उलझाकर पर्स, आईडी और 5 हजार रुपए छीनने वाले शाकिर उर्फ बच्चा (26) भट्टा बस्ती संजय नगर को पर्स व नकदी के साथ दबोच लिया। 13 दिन पहले ही जेल से छूटा था और बाहर आते ही डेढ़ दर्जन वारदात कर चुका है। उसके खिलाफ दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि मामले के अनुसार 15 अप्रैल को बुजुर्ग प्रेमचंद सैनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट से पोते की स्कूल से निर्माण नगर जा रहे थे। बाइस गोदाम की तरफ से दो युवक बाइक पर आए। स्कूटी को ओवरटेक कर रोका। गाली-गलौज और गाड़ी टच होने का बहाना बनाकर बातों में उलझाया, फिर पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में आईडी और 5 हजार रुपए थे। इस संबंध में विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

एसीपी अशोक नगर अशोक नगर बालाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। हेड कांस्टेबल बाबूलाल, झाबरमल, कांस्टेबल राजेश और अनुज कुमार की टीम ने सर्च के दौरान आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में शाकिर ने बताया कि वह गांव नंदरी(ब्यावर) का मूल निवासी है। 2016 में नशे की लत के कारण जयपुर आया। वह 2016 से अब तक शहर में इतनी वारदातें कर चुका है कि गिनती याद नहीं। वह चोरी की बाइक से वारदात करता है। एक साथी बाइक पर बैठा रहता है। दूसरा उतरकर गाली-गलौज या गाड़ी टच होने का बहाना बनाता है। फिर राहगीर का पर्स या कीमती सामान छीनकर भाग जाते हैं। पकड़े जाने पर खुद को ब्लेड से घायल कर लेता है ताकि पूछताछ न हो सके।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई