जयपुर में फायर कर सरेराह एक युवती की हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जॉब पर जाते समय पीछा कर आरोपी ने उसे गोली मारी। बात करने का दबाव बनाकर आरोपी उसे परेशान कर रहा था। रामनगरिया थाना पुलिस ने पीड़िता का इलाज करवाकर बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
एसआई रामधन ने बताया- अलवर की रहने वाली 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बयान में पीड़ित युवती ने बताया कि वह रामनगरिया में रह कर एक कंपनी में जॉब करती है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। पिछले कुछ महीनों से आरोपी के अलग रहने के कारण बात बंद हो गई। आरोप है कि आरोपी परिचित पिछले कुछ दिनों से बात करने के लिए परेशान कर रहा था। दोपहर करीब 11:45 बजे जॉब पर जॉब पर जा रही थी। गोनेर रोड पर आरोपी ने उसको रोक लिया। सरेराह रोक कर उससे बात करने का दबाव बनाने लगा।
मना करने पर उसे देसी कट्टा निकालकर उसके ऊपर फायर कर दिया। हाथ के टच होकर गोली के निकलने से वह घायल हो गई। लहूलुहान हालत में देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। फायरिंग की सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लहूलुहान युवती का हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता का मेडिकल करवाकर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में FIR दर्ज कर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
