best news portal development company in india

पुलिस की कार्रवाई:प्रेमी ने विवाद में प्रेमिका पर गोली चलाई, हाथ में लगी, आरोपी फरार, बाइक जब्तrajasthan news, rajasthan samachar , jaipur news, latest news, hindi news, latest samachar, latest updates, viral news , bhajan lal sharma, rajasthan sarkar , rajasthan goverment

SHARE:

रामनगरिया इलाके में हाईटेंशन चौराहे के पास सर्विस लेन में बाइक सवार युवक का प्रेमिका से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो प्रेमी ने प्रेमिका पर बंदूक से फायर कर दिया, जिससे गोली युवती के हाथ को छूकर निकल गई। गंभीर घायल अवस्था में युवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस युवक के जयपुर स्थित किराए के मकान पर पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला खेड़ली अलवर निवासी युवती ने दर्ज कराया है। वह जयपुर के जगतपुरा में किराए से रहती है। यहां उसकी मुलाकात विनोद मीणा निवासी नदबई से हुई थी। 4 से 5 महीने से वह उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। 1 महीने पहले भी विनोद ने युवती का अपहरण करने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसने हथियार दिखा कर डराया और बात करने का दबाव बनाया।

किसी को इस बारे में बताने पर पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़िता जॉब पर जाने के लिए निकली तो रास्ते में हाईटेंशन चौराहे के पास सर्विस लेन में युवक बाइक लेकर आया, उसका पीछा करने लगा। पीड़िता ने बात नहीं की तो विनोद मीणा ने उस पर फायर कर दिया। गोली युवती के बाएं हाथ की कलाई को छूकर निकल गई।

पुलिस युवक को उसके मोबाइल नंबरों के आधार पर ट्रैस करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली है। वहीं, पुलिस युवक के गांव सहित अन्य स्थानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई