best news portal development company in india

लग्जरी कार से गांजे की तस्करी, 2 अरेस्ट:हरियाणा से लाकर जयपुर में करनी थी सप्लाई; दिल्ली हाईवे पर नाकाबंदी के समय पकड़े बदमाश

SHARE:

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर डीएसटी नॉर्थ पुलिस ने बुधवार देर रात गांजा तस्करी में दो बदमाशों को पकड़ा है। कार में डिलीवरी लेकर आए दोनों बदमाशों को जयसिंहपुरा खोर में नाकाबंदी के समय पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.740 किलोग्राम गांजा व तस्करी में यूज कार को जब्त कर लिया। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- गांजा तस्करी में आरोपी शंकर लाल (36) पुत्र भगवान सहाय निवासी दांतारामगढ़ सीकर हाल कोटपूतली और रोशन रैगर (32) पुत्र रामनाथ निवासी जगदीश नगर मनोहरपुर को अरेस्ट किया गया। डीएसटी नॉर्थ के कॉन्स्टेबल गंगाधर को मुखबिर से सूचना मिली। दिल्ली की ओर से हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में गांजे की तस्करी कर जयपुर लाई जा रही है।

डीएसटी ने जयसिंहपुरा खोर पुलिस की मदद से रात करीब 1 बजे मानबाग तिराहा पर नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने नाकाबंदी में संदिग्ध कार को रुकवाकर चैकिंग की। सर्च में कार में गांजा रखा मिलने पर दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 5.740 किलोग्राम गांजा शीशराम कसाणा से खरीदकर कार से डिलीवरी लेकर जयपुर आना कबूल किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई