best news portal development company in india

स्कॉर्पियो पलटने से सरकारी टीचर और दोस्त की मौत:गेट खुलने से सड़क पर गिरे, महिला सहित 4 घायल; मवेशी आने से बेकाबू हुई गाड़ी

SHARE:

सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। गाड़ी का गेट खुलने से सरकारी टीचर समेत 2 युवक बाहर गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। हादसा बाड़मेर के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-68 (पंजाब से गुजरात) पर कुर्जा फांटा के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ।

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- हादसे में सरकारी टीचर मुकेश (30) और उसके दोस्त फूसाराम (30) की मौत हो गई। वहीं फूसाराम के परिवार के सदस्य पुरखाराम (55), हनुमानराम (15), डालूराम (40) और महिला रामू (70) गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मवेशी सामने आ जाने से हुआ हादसा डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मवेशी सामने आ जाने से हादसा हुआ है। फिर भी हादसा होने की जांच की जा रही है। ये सभी सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। फिलहाल दोनों शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिराजड़ निवासी प्रत्यक्षदर्शी कलाराम ने बताया- मैं चौहटन से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे-68 कुर्जा फांटा के पास स्कॉर्पियो के आगे बकरी आ जाने पलट गई। स्कॉर्पियो सवार लोगों को गाड़ी से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हादसे में गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ करती पुलिस।
हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ करती पुलिस।

3 साल पहले सरकारी टीचर बना था जानकारी के अनुसार, घायल रामू के पति पदमाराम की करीब 20 दिन पहले मृत्यु हुई थी। उसके पीहर पक्ष के लोग महिला को ससुराल से मायके लेकर जा रहे थे।

मुकेश करीब 3 साल पहले ग्रेड थर्ड टीचर के तौर पर भर्ती हुआ था। उसकी पोस्टिंग राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, पुरावा में थी। वह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, फूसाराम बस ड्राइविंग करता था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई