राजधानी में अवैध पार्किंग वसूली के मामले थम नहीं रहे हैं। ठेकेदारों की ओर से वाहन मालिकों से मनमर्जी की वसूली की जा रही है। सबसे अधिक वसूली परकोटे में हो रही है। इसके बावजूद हेरिटेज निगम अधिकारी मौन हैं। शुक्रवार को जौहरी बाजार स्थित पुरोहितजी के कटला में सामने ऐसा ही मामला सामने आया। यहां पार्किंग-कर्मी मनमर्जी से शुल्क वसूल रहा था। शाम को एक व्यक्ति ने पार्किंग में कार खड़ी की। खरीदारी के बाद लौटा तो ठेकेदार के लोगों ने नियमों से अधिक शुल्क की डिमांड की। व्यक्ति ने नियम से ज्यादा वसूली की बात की। इस पर दोनों में हाथापाई हो गई। इस बीच अन्य पार्किंग कर्मी एकत्रित हो गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर कार मालिक को छुड़वाया।
जौहरी बाजार दुकानदारों और लोगों का कहना है कि पार्किंग कर्मी आए दिन वाहन मालिकों के साथ मारपीट करते हैं। कुछ दिन पहले एक लड़की के साथ भी बदतमीजी की थी। लड़की ने बचाव के लिए भाई को बुलाया तो पार्किंग कर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। 10 दिन पहले भी अवैध वसूली की राशि नहीं देने पर कुछ लोगों से मारपीट की थी।
