जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर सर्च के दौरान करोड़ों रुपए के इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले हैं। ACB ने करीब 4 करोड़ रुपए की माइनिंग मशीनरी, करोड़ों रुपए के 55 आवासीय जमीन, माइनिंग लीज, कृषि भूमि, दुकानें और फार्म हाउस के दस्तावेज जब्त किए हैं। आज बैंक के लॉकर खोले जाएंगे।
सुबह 5 बजे शुरू हुई थी ACB की छापेमारी ACB ने रविवार सुबह करीब 5 बजे से छापेमारी शुरू की थी। अशोक जांगिड़ के जयपुर, पावटा (कोटपूतली), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक) एवं बांसवाड़ा स्थित 13 ठिकानों पर सर्च किया गया था। इसमें ढाई सौ से ज्यादा अधिकारी लगाए गए थे। उधर, 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 55 प्रॉपर्टी के सबूत मिले हैं। पावटा में 40 बीघा में दो फॉर्म हाउस मिले हैं। 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपए कैश भी मिले हैं।
गोपनीय सूचना पर कार्रवाई डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिली थी की पीएचईडी में एसई अशोक कुमार जांगिड़ ने भ्रष्टाचार से अपने और परिजनों के नाम से आय से ज्यादा संपत्तियां अर्जित की हैं। इनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपए से अधिक है।
आरोपी यह पैसा रूडसिको एवं आरयूडीआईपी जयपुर में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के दौरान कमाए हैं।

अवैध तरीके से करोड़ों रुपए कमाए सूचना की पुष्टि होने पर ‘ऑपरेशन बेखौफ’ चलाया गया। जांच होने पर सामने आया कि आरोपी ने 11 करोड़ 52 लाख 70 हजार 848 रुपए अवैध कमाए हैं। आरोपी के नाम 19 प्रॉपर्टी, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3, बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 33 प्रॉपर्टी हैं। ये प्रॉपर्टी जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर (सीकर), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, अजमेर, मालपुरा (टोंक), श्री मोहनगढ़ (जैसलमेर) में हैं। करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 55 प्रॉपर्टी हैं। निमार्ण व निवेश में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।
घर की तलाशी में मिले 35 लाख के जेवरात, 2 लाख कैश एससी अशोक जांगिड़ के जयपुर स्थित आवास पर सर्च के दौरान एसीबी की टीम को 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण मिले। इसमें हाल ही में खरीदे करीब 20 लाख की ज्वेलरी भी शामिल है। खरीद करने के बिल वाउचर भी मिले और करीब 2 लाख रुपए कैश मिले हैं। अशोक जांगिड़ व उसके परिवार के सदस्यों के नाम 22 बैंक खाते मिले हैं। इसमें 21 लाख रुपए हैं।
आरोपी ने बच्चों की पढ़ाई संस्कार स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल जयपुर, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, बिट्स शिक्षण संस्थान पिलानी में कराई। इसकी फीस में 30 लाख रुपए खर्च हुए। अशोक ने अपने बेटे की शादी में 30 लाख रुपए खर्च किए। इसके दस्तावेज एसीबी को मिले हैं। आरोपी ने कई बीमा पॉलिसियों में निवेश किया है। साथ ही दो बैंक लॉकर भी रखे हैंं, जिन्हें आज खोला जाएगा।
PHOTOS में देखिए ACB की रेड…




