best news portal development company in india

अवैध बजरी खनन पर बूंदी पुलिस का एक्शन:बिना नंबर के डंपर और ट्रैक्टर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

बूंदी जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दबलाना थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बजरी से भरे दो वाहन पकड़े।

पुलिस ने बिना नंबर का एक डंपर जब्त किया। इसका चैचिस नंबर MAT448117FAE05894 और इंजन नंबर 51D63437990 है। साथ ही महेंद्रा DI 475 ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। इसका चैचिस नंबर MBNGAAJFPLJH00631 और इंजन नंबर NLH5NJJ0033 है।

पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। प्रकरण क्रमांक 107/2025 और 108/2025 में धारा 303(2) बीएनएस 2023 और 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी नृसिंहपुरा निवासी रणवीर उर्फ जीतू (19) है। दूसरा आरोपी ख्वासपुरा, टोंक का रहने वाला मनराज गुर्जर (34) है।

यह कार्रवाई एसपी राजेंद्र कुमार के निर्देश पर की गई। एएसपी उमा शर्मा और सीओ हिंडोली अजीत मैघवंशी के सुपरविजन में एसएचओ रामलाल मीणा की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में कमलेश कुमार, बंशीधर, हंसराज, चरणसिंह, शंकरलाल और जसराज शामिल थे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई