best news portal development company in india

Civil Service Day 2025 : मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दिया लोकसेवकों को संदेश, कहा-आमजन के काम नहीं रुकने चाहिए

SHARE:

जयपुर : सिविल सर्विस डे 2025 पर HCM रीपा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने लोकसेवकों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आमजन के काम नहीं रुकने चाहिए. पीएम मोदी के विजन P2,G2 के हिसाब से सुशासन की बात कही. लोकसेवकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए. पर्सनल एजेंडा और पब्लिक एजेंडा को अलग रखना चाहिए.

पीएम ने दिया था सीएस कॉन्फ्रेंस में पी2-जी2 का मंत्र:

सीएस सुधांश पंत ने कहा कि 1947 में आज ही के दिन सरदार वल्लभ भाई ने स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया की सिविल सर्विस को संज्ञा दी. इसे बरकरार रखने के लिए फिर समरण करना पड़ेगा. पीएम ने सीएस कॉन्फ्रेंस में पी2-जी2 का मंत्र दिया था. प्रो पीपल,प्रो एक्टिव होकर काम करना जरूरी है. इस बार के बजट में पी2-जी2 को शामिल किया. इसी मंत्र के आधार पर सुशासन करना है. खुद को बधाई दें साथ ही आत्म अवलोकन भी करें. कमी को सुधारने का प्रयास करें, हमें सामाजिक स्तर अच्छा मिलता है. पब्लिक एजेंडा को प्राथमिकता देनी है, पर्सनल एजेंडा को अलग रखना है. बहुत से लोग आपको देखते हैं, हर चीज ऑब्जर्व होती है. आचरण में कमी है तो लोग उंगली भी उठाएंगे. वर्क कल्चर विकसित करना होगा, समय से आये, समय पर काम करें.

फाइल निस्तारण में औसतन 10-15 गुना तेजी आई:
सीएस सुधांश पंत ने कहा कि खुद की जिम्मेदारी की भावना जब तक न आये, तब तक बाह्य मूल्यांकन की जरूरत होगी. आपको हमेशा अच्छा रास्ता चुनना होगा, रात को नींद अच्छी आएगी. जो मूक हैं जिनका नाम नहीं उनके लिए काम करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. मैं अपने ऑफिस में ज्ञापन लेकर यही कोशिश करता हूं. बिना अपॉइंटमेंट लोगों से मिलें. 1 साल में फूलों से स्वागत, गिफ्ट आदि स्वतः मना किया. राजकीय दौरों में सरकारी गेस्ट हाउस में ही रुकेंगे, यह संकल्प लिया है. जो सुशासन में मदद करता है. फाइल निस्तारण में औसतन 10-15 गुना तेजी आई है. सचिव व ऊपर के अधिकारी 25 घंटे के बजाय अब 3 घंटे में फाइल निस्तारण कर रहे हैं.सीएस सुधांश पंत ने कहा कि 46 दिन से घटकर 15 दिन में संपर्क में शिकायत निस्तारण होता है. 34 लाख शिकायतें आईं जिसमें 99 प्रतिशत का निस्तारण हुआ. हमें कर्मयोगी की भावना से काम करना है. जितने भी ऊपर पहुंचे, मानवता की भावना बनाएं रखें. अपने पैर जमीन पर रखें, उड़ें नहीं.

एक्सीलेंस अवार्ड से ये हुए सम्मानित: 
समारोह में मुख्यमंत्री ने की सीएम एक्सीलेंस अवार्ड देने की शुरुआत हुई. उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. पेंशन विभाग के निदेशक देवराज को जीवित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने के लिए सीएम एक्सीलेंस अवार्ड मिला. RNT मेडिकल कॉलेज प्राचार्य विपिन माथुर सम्मानित किए गए. व्यक्तिगत श्रेणी में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सम्मानित किया गया. व्यक्तिगत श्रेणी में IAS शुभम चौधरी सम्मानित किया गया. ग्रामीण स्वच्छता के लिए जोधपुर जिला परिषद सीईओ धीरज कुमार सिंह सम्मानित किया. व्यक्तिगत श्रेणी में उप वन संरक्षक भरतपुर मानस सिंह सम्मानित किया गया. जेल अधीक्षक, बीकानेर सुमन मालीवाल और अनिल बेनीवाल को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएस सुधांश पंत, हॉफ अरिजीत बनर्जी मौजूद हैं. डीजी HCM रीपा श्रेया गुहा, एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया मौजूद हैं. मुख्य वक्ता रिटायर्ड IAS अनिल स्वरूप भी मंच पर मौजूद है.

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई