best news portal development company in india

राजस्थान में दो दिन हीटवेव का अलर्ट:चूरू रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर, 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

SHARE:

राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। इधर, मौसम विभाग ने 23-24 अप्रैल को 5 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जैसलमेर, फलोदी, कोटा, बारां समेत कई शहरों में दूसरे दिन भी तापमान में भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। जयपुर, सीकर, दौसा समेत कई शहरों में धूप में तेजी नहीं देखी गई। हल्के बादल भी रहे। 21, 22 अप्रैल को भी तेज गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है। अगले 2-4 दिन तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। 23-24 अप्रैल को कुछ जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है।

राजस्थान में गर्मी से बचने के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही। फोटो भरतपुर के बयाना की है।
राजस्थान में गर्मी से बचने के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही। फोटो भरतपुर के बयाना की है।

आज राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी चूरू में रही, जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में अधिकतम तापमान 42.1, टोंक में 41.9, श्रीगंगानगर में 41.2, अलवर में 40.6, पिलानी, धौलपुर में 41.7, बीकानेर में 40.4, फलोदी में 40.6 और बाड़मेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जयपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

17 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज 17 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। झुंझुनूं में 39.5, प्रतापगढ़ में 36.3, जालोर में 37.6, हनुमानगढ़ में 39, नागौर में 37.8, जोधपुर में 38.6, जैसलमेर में 39.5, पाली में 37.4, करौली में 39.1, फतेहपुर में 39.3, सिरोही में 35, डूंगरपुर में 37.3, बारां में 39.4, उदयपुर में 37.8,अजमेर में 38.3, भीलवाड़ा में 39.8 और सीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई