best news portal development company in india

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार समेत आमेर फोर्ट देखा:बेटी को गोद में लेकर घूमे, शीशमहल देखा; हाथियों ने स्वागत किया

SHARE:

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। वे बेटी को गोद में लेकर घूमते हुए दिखे।

वेंस जयपुर शहर से करीब 10 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित आमेर किले में जीप से पहुंचे। आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों(चंदा और पुष्पा) ने मेहमानों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने भी कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस कर उनका वेलकम किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।

वेंस सेंड स्टोन, संगमरमर और पीले पत्थर से बने आमेर फोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे रुके। उन्होंने फाेर्ट में दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल देखा। इसके साथ ही वेंस के परिवार ने आमेर महल में स्थित विश्व प्रसिद्ध शीशमहल भी देखा। यह शीशमहल कीमती पत्थर और विदेशी कांच से बना है, सैकड़ों साल पहले इसके लिए बेल्जियम से कांच आयात किए गए थे। वेंस ने बेटी को गोद में लेकर फोर्ट को चारों तरफ से दिखाया। पूरा किला देखने के बाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वेंस सपरिवार आमेर फोर्ट से जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे।

वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे थे। वे सुबह अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे कल रात ही जयपुर पहुंच गए।

वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वे अपने सुइट से बाहर निकले। गार्डन में नंगे पैर वॉक की। इसके बाद परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया।

PHOTOS में देखिए JD वेंस का जयपुर दौरा…

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह सपरिवार आमेर महल देखने पहुंचे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह सपरिवार आमेर महल देखने पहुंचे।
आमेर महल के जलेब चौक में वेंस के परिवार का स्वागत सांस्कृतिक गीत-संगीत के साथ किया गया।
आमेर महल के जलेब चौक में वेंस के परिवार का स्वागत सांस्कृतिक गीत-संगीत के साथ किया गया।
आमेर महल में हथिनी पुष्पा और चंदा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया।
आमेर महल में हथिनी पुष्पा और चंदा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया।
आमेर महल की छत पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर किले को दिखाया।
आमेर महल की छत पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर किले को दिखाया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।
आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहुंचने पर राजस्थानी कलाकारों ने डांस करके स्वागत किया। इस दौरान वेंस की पत्नी काफी देर तक खड़ी होकर घूमर डांस देखती रहीं, वहीं वेंस बेटों के साथ आगे निकल गए।
आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहुंचने पर राजस्थानी कलाकारों ने डांस करके स्वागत किया। इस दौरान वेंस की पत्नी काफी देर तक खड़ी होकर घूमर डांस देखती रहीं, वहीं वेंस बेटों के साथ आगे निकल गए।
आमेर महल घूमने के बाद वेंस जयपुर के आइकोनिक प्लेस हवामहल के सामने से होते हुए वापस होटल रामबाग पैलेस पहुंचे।
आमेर महल घूमने के बाद वेंस जयपुर के आइकोनिक प्लेस हवामहल के सामने से होते हुए वापस होटल रामबाग पैलेस पहुंचे।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई