जयपुर शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अब अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को नगर निगम हेरिटेज में अतिक्रमण समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज मुदगल ने पदभार ग्रहण करने के बाद इसकी घोषणा की। इस दौरान मेयर कुसुम यादव समेत प्रमुख समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
इस दौरान अतिक्रमण निरोधक समिति के अध्यक्ष मनोज मुदगल ने कहा कि जयपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम हेरिटेज द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि ऐतिहासिक गुलाबी नगरी जयपुर को करेगा अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि चारदिवारी सहित हेरिटेज नगर निगम में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों की वजह से गलियों और प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में नगर निगम हेरिटेज के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रॉपर प्लानिंग से अतिक्रमण केखिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
मुदगल ने कहा कि यह शहर हम सबका है। ऐसे में किसी भी निर्माण से पहले अपने भवन निर्माण की स्वीकृति नगर निगम से लेकर ही निर्माण कार्य शुरू करें। जिससे आम जनता को भी किसी तरह कि समस्या नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि जल्द ही जयपुर के सभी प्रमुख व्यापार संघ के पधाधिकारियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं का भी समाधान करेंगे।
