best news portal development company in india

कोटा में बहन को मैसेज कर फंदे पर लटका स्टूडेंट:सुसाइड नोट में लिखा- NEET के कारण जान नहीं दे रहा हूं, आपकी कोई गलती नहीं

SHARE:

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट का मई के पहले वीक में एग्जाम था। छपरा (बिहार) के रहने वाले छात्र का सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है।

इसमें उसने लिखा है कि- परीक्षा सुसाइड का कारण नहीं है। उसने बहन को वॉट्सएप पर मैसेज भी किया था। घटना मंगलवार सुबह 6 बजे कुन्हाड़ी थाना इलाके के एक प्राइवेट हॉस्टल की है।

सुसाइड नोट में लिखा- आपकी कोई गलती नहीं है

थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार सुबह हॉस्टल संचालक ने स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी दी थी। कमरे का गेट तोड़ा तो स्टूडेंट पंखे के कड़े से लटका हुआ मिला।

कमरे में मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि- मेरे सुसाइड में आप लोगों की कोई गलती नहीं है, न ही ये सुसाइड नीट पेपर की वजह से है।

एक साल से कर रहा था तैयारी

पुलिस पूछताछ में सामने आया की छात्र एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वर्तमान में कुन्हाड़ी इलाके में एक हॉस्टल में रह रहा था। एग्जाम के बाद छात्र अपने घर जाने वाला था।

रात को उसने दोस्तों के साथ खाना खाया। फिर रूम में जाकर सो गया। मंगलवार सुबह छात्र ने अपनी बहन को वॉट्सऐप मैसेज किया। इसके बाद बहन ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी।

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

हॉस्टल संचालक ने छात्र के कमरे का गेट खटखटाया तो छात्र ने गेट नहीं खोला। इसके बाद हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।

परिजन को सूचना दी है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई