उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराने पर कार में आग लग गई। कार के दरवाजे लॉक नहीं हुए, जिससे कार में सवार गुजरात के मेहसाणा के युवकों ने बाहर निकल कर जान बचाई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई। एक बाइक चालक घायल हो गया। उसे हाईवे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस बीच हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नेशनल हाईवे पर गोगुंदा स्थित बायण माता के सामने यह हादसा हुआ।
जानकारी अनुसार- बायण माता मंदिर के सामने स्थित कट पर सोमवार दोपहर तेज गति से आ रही कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई और उसमें आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- कार में 3 युवक सवार थे। कार में उनका काफी सामान था। कार टकराने के बाद जैसे ही डिवाइडर से टकराई और आग लगी इसी दौरान युवक बाहर आ गए। उनके सामान को बचाने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर कार से सामान बाहर निकाला इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जल गई।

आग को लेकर उदयपुर फायर स्टेशन पर सूचना की इससे पहले लोगों ने पास से पानी का टैंकर लाकर आग को बुझाया लेकिन तब तक पूरी कार जल गई। ये कार उदयपुर से पिंडवाड़ा की ओर जा रही थी।
