best news portal development company in india

जयपुर में बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटी,70 लाख का गोल्ड लेकर फरार, दावा- बाजार में देसी बम भी फेंके, फायरिंग की

SHARE:

जयपुर में मंगलवार शाम बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से 70 लाख रुपए का सोना लूटकर भाग निकले। 3 नकाबपोश बदमाश हाथ में बंदूक लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे थे। शॉप के अंदर बैठे कस्टमर बदमाशों के हाथ में बंदूक देखकर सहम गए।

बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। इसके बाद बाहर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने भागते हुए देसी बम भी फेंके थे। घटना बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप की है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई गई है। ज्वेलर मनमोहन बागड़ा ने बताया- मैं अपनी दुकान (रत्नेश्वरी ज्वेलर्स) में ग्राहकों को ज्वेलरी दिखाने में लगा हुआ था।

शाम करीब 6:54 बजे अचानक धमाका हुआ। दुकान का शीशा टूट गया। तीन बदमाश दुकान में घुसे। उन्होंने बैग में गोल्ड ज्वेलरी भरने को कहा। बदमाश बार-बार फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

एक बदमाश शोकेस के कांच तोड़कर गहने लूटने लगा। करीब 2 मिनट तक तीनों बदमाश दुकान में ज्वेलरी अपने बैग में भरते रहे। भागते समय धमकी दी कि पीछा किया तो जान से मार देंगे। तीनों बदमाश एक बाइक पर बैठकर बाजार में से होते हुए भाग निकले।

5 PHOTOS में देखिए पूरा घटनाक्रम…

हाथ में बंदूक लेकर बदमाश ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसे। अंदर बैठे ग्राहक घबरा गए। वे हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ने की गुजारिश करते रहे।
हाथ में बंदूक लेकर बदमाश ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसे। अंदर बैठे ग्राहक घबरा गए। वे हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ने की गुजारिश करते रहे।
बदमाशों ने ज्वेलर को बैग में गहने भरने के लिए कहा।
बदमाशों ने ज्वेलर को बैग में गहने भरने के लिए कहा।
इसके बाद एक बदमाश खुद शोकेस से ज्वेलरी निकालने लगा।
इसके बाद एक बदमाश खुद शोकेस से ज्वेलरी निकालने लगा।
दो बदमाश गहने लूट रहे थे, इस दौरान उनके तीसरे साथी ने शॉप के टूटे हुए कांच को गिरा दिया।
दो बदमाश गहने लूट रहे थे, इस दौरान उनके तीसरे साथी ने शॉप के टूटे हुए कांच को गिरा दिया।
लुटेरों ने बैग में गहनों से भरे डिब्बे रख लिए।
लुटेरों ने बैग में गहनों से भरे डिब्बे रख लिए।

3 मिनट में लूट ली ज्वेलरी शॉप

जयपुर में भीड़ भरे इलाके में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट से लोग डरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महज 3 मिनट में लूट को अंजाम दिया। लूटे गए सोने की कीमत 70 लाख के करीब बताई जा रही है। हालांकि, ज्वेलरी शॉप के मालिक का कहना है कि कितना सोना लूटा गया है इसका सही कैलकुलेशन किया जा रहा है।

कैप और चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे बदमाश बाजार के व्यापारी राधे श्याम सोनी ने बताया- तीन बदमाश कैप और चेहरे पर कपड़ा बांध कर दुकान में घुसे। अंदर घुसे बदमाशों को आसपास के लोगों के एकत्रित होने का आभास हो गया। बदमाशों ने बाहर खड़ी अपनी बाइक को स्टार्ट किया। हवा में फायरिंग करते हुए मौके से निकल गए।

स्थानीय लोगों ने दावा किया- कोई उनका पीछा नहीं करे इसलिए उन्होंने बम भी फेंके थे। हालांकि, पुलिस ने ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं की है। घटना की जानकारी मिलने पर बाजार के अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध किया। पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप, जिसमें लूट की वारदात हुई।
बगरू थाना इलाके के जुगल बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप, जिसमें लूट की वारदात हुई।

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रहे एसीबी बगरू हेमेन्द्र शर्मा ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएसटी और एफएसएल के टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई