best news portal development company in india

पेट्रोल छिड़ककर युवक ने खुद को लगाई आग:पैसों के लेन-देन में सुसाइड की कोशिश, 50 फीसदी झुलसा-जोधपुर रेफर

SHARE:

जैसलमेर के एक युवक ने पैसों के लेनदेन के मामले में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया।

वहीं युवक को बचाने वाले एक युवक के भी हाथ जल गए। घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक पहले पुलिस के पास भी गया था, मगर पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर वो आवेश में आया और बहस के बाद खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा दी

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन-पीड़ित प्रकाश घटना मंगलवार रात की है। इस मामले पर पीड़ित युवक प्रकाश माली ने बताया कि उससे एक युवक हितेश प्रजापत पैसे मांगता था, उसके पास पैसे नहीं होने पर हितेश उसका मोबाइल लेकर चला गया। उसने पुलिस में शिकायत की, मगर पुलिस ने उसको दिन में आने का कहकर टाल दिया। इसके बाद वो हितेश के पास गया और उससे अपना मोबाइल मांगे, लेकिन जब उसने मोबाइल नहीं दिया, तब उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

फ्लिपकार्ट में करता है काम इस मामले में प्रकाश को जलने से बचाने वाले युवक चंद्रप्रकाश ने बताया कि- उसका भाई हितेश प्रजापत (28) फ्लिपकार्ट में मैनेजर के पद पर काम करता है। मंगलवार रात करीब 9 बजे प्रकाश माली उनके घर आया और भाई से बहस करने लगा। बहस करते करते वो घर से थोड़ा दूर गया और अचानक से जलने लगा। हमने जब ये देखा तो हम भागे और युवक पर मिट्टी डालकर उसको आग से बचाने का प्रयास करने लगे। हमने उसकी आग बुझाकर उसको जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया।

इस बोतल में पेट्रोल लेकर आया था प्रकाश।
इस बोतल में पेट्रोल लेकर आया था प्रकाश।

पैसों के लेन देन का है मामला मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रकाश माली, निवासी बड़ाबाग, फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है। फ्लिपकार्ट उसे हर पार्सल डिलीवरी के 13 रुपए देता था। फ्लिपकार्ट मैनेजर हितेश प्रजापत के अनुसार प्रकाश माली ने पार्सल देकर ग्राहक के पैसे 4500 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए और कम्पनी में जमा नहीं करवाए।

जब उससे ज्यादा तकाजा किया तो प्रकाश ने 10 दिन पहले ही काम छोड़ दिया। हम पैसे के लिए उसको फोन करते तो वो फोन ही नहीं उठाता और जवाब ही नहीं देता था। मंगलवार रात करीब 8 बजे प्रकाश के भाई ने उनको बड़ाबाग बुलाया और पैसे नहीं देने पर प्रकाश का मोबाइल लेकर जाने के लिए कहा।

हितेश प्रकाश का मोबाइल लेकर आ गया। पीछे पीछे प्रकाश भी उनके घर अचलवंशी कॉलोनी पर आया और मोबाइल मांगने लगा। हितेश द्वारा कम्पनी के पैसे मांगने पर आवेश में आकर उसने घर से 50 फीट दूर जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हितेश और उसके भाई चंद्रप्रकाश ने प्रकाश की आग बुझाकर उसको जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

पुलिस कर रही पड़ताल इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि वो मंगलवार को छुट्टी पर बाहर थे। पीछे टीम इस मामले में लगी हुई है और जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

युवक को बचाने वाले चंद्रप्रकाश के जले हाथ।
युवक को बचाने वाले चंद्रप्रकाश के जले हाथ।

इन 5 फोटोज में देखिए पूरा घटनाक्रम

जैसलमेर की अचलवंशी कॉलोनी में एक घर से निकलते ही प्रकाश ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
जैसलमेर की अचलवंशी कॉलोनी में एक घर से निकलते ही प्रकाश ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
आग लगते ही एक व्यक्ति प्रकाश को बचाने दौड़कर आया।
आग लगते ही एक व्यक्ति प्रकाश को बचाने दौड़कर आया।
इसके बाद 2-3 लोग और आए तथा आग बुझाने लगे।
इसके बाद 2-3 लोग और आए तथा आग बुझाने लगे।
3-4 लोगों ने मिलकर प्रकाश पर मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
3-4 लोगों ने मिलकर प्रकाश पर मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
आग बुझने के बाद आसपाल के लोग उसे जवाहिर हॉस्पिटल लेकर रवाना हुए।
आग बुझने के बाद आसपाल के लोग उसे जवाहिर हॉस्पिटल लेकर रवाना हुए।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई