बालोतरा जिले के बायतु कस्बे के मुख्य बाजार स्थित कपड़े की दुकान में अलसुबह अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग पूरी दुकान में फैल गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। करीब 3 घंटे में आग काबू में हुई। तब तक लाखों रुपए के रेडीमेंड कपड़े जलकर राख हो गए। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कंट्रोल नहीं हो पाई। ढाई घंटे बाद बालोतरा से फायर बिग्रेड पहुंची। तब जाकर आग कंट्रोल हो पाई। दुकानदार के लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

धुआं निकलता देख दुकान मालिक ने दी सूचना स्थानीय लोगों का कहना है कि बायतु कस्बे में मुख्य बाजार स्थित JC फैशन शॉप की दुकान में गुरुवार को अलसुबह आग लग गई। सुबह करीब सवा 5 बजे धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक बाबूलाल हुड्डा, राजेश पोटलिया को फोन करके बताया। वहीं पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गई। वहीं लोगों ने पानी ट्रैक्टरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर बायतु डिप्टी और पुलिस मय टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आग दुकान के अंदर होने के कारण आग कंट्रोल नहीं हो पाई। करीब ढाई घंटे बाद बालोतरा से फायर बिग्रेड पहुंची। करीब तीन घंटै की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग कंट्रोल की। गनीमत यह रही है कि आसपास की दुकान में आग नहीं फैली।
पड़ोस की दुकान में सो रहे थे लोग जेसी फैशन शॉप दुकान के पास में स्वीट होम की दुकान है। उसमें 2 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि आग पड़ोस की दुकान तक नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
