बालोतरा जिले की बायतु पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में 3 माह से फरार चल रहे सप्लायर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल बायतु पुलिस ने बालोतरा थाना पुलिस को आरोपी को सुपुर्द कर दिया है। टीम आरोपी से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि 9 जनवरी को बालोतरा पुलिस ने पदमाराम से एक देशी पिस्तौल जब्त कर गिरफ्तार किया था।
आर्म्स एक्ट में पकड़ा था
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी 2025 को पदमाराम पुत्र रामचंद्र निवासी बायतु भीमजी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद की गई थी। इस कार्रवाई में पदमाराम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। बालोतरा पुलिस में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया।
गुजरात-उड़ीसा ट्रक चलाने लगा
बायतु हैड कॉन्स्टेबल ताजाराम ने बताया- जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को एक और आरोपी हनुमानराम के बारे में जानकारी मिली। जो अवैध हथियार सप्लाई से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाया गया। आरोपी हनुमानराम जो पुलिस गिरफ्तारी के डर से अपने निवास स्थान से फरार हो गया। आरोपी गुजरात से उड़ीसा तक ट्रक चलाता था। बालोतरा एसपी हरिशंकर की ओर से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
अवैध हथियार खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ अभियान
टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। बायतु थाना पुलिस ने तकनीकी और पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर आरोपी हनुमानराम पुत्र बालाराम निवासी नगोणाी धतरलवालों की ढाणी बायतु भीमजी पुलिस थाना बायतु को डिटेन किया गया। इसके बाद उससे आगे की जांच के लिए थानाधिकारी बालोतरा को सौंपा गया। वर्तमान में अवैध हथियार बेचने और खरीदने वालों से जुड़े अन्य पहलहुओं की जांच की जा रही है। ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। कार्रवाई में हेड कांस्टबल गेनाराम, गोमाराम, कांस्टेबल रामाराम, अर्जुनराम को शामिल रहे।
