चाकसू में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा लिए। जिससे उसके पीछे आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर आगे वाले ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया। हादसा यारलीपुरा पुलिया के पास टोक रोड पर गुरुवार देर रात को हुआ।
टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे वाले ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी।
