धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल से लापता हुए एक मरीज का शव मेला ग्राउंड के पास मिला है।
मृतक की पहचान पचगांव निवासी देवेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। देवेंद्र के भाई नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार सुबह देवेंद्र बिना किसी को बताए अस्पताल से चला गया।
दोपहर में कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचित किया कि मचकों रोड पर मेला ग्राउंड के पास देवेंद्र का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
