best news portal development company in india

जयपुर के घर में घुसे बदमाश, युवती पर किया हमला:सिर पर लगातार हथियार से वार किए, 7 टांके आए; चिल्लाने पर भाग निकले

SHARE:

जयपुर में एक घर में घुसकर बदमाशों के कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। आहट होने पर जागी युवती के सिर पर हथियार से वार कर बदमाश भाग निकले। तूंगा पुलिस ने घायल युवती के भाई के शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- तूंगा में भ्यालों की ढाणी निवासी दिनेश कुमार शर्मा (26) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- मंगलवार रात को परिवार के सभी मेंबर खाना खाकर सो गए। रात करीब 11:45 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुस आए। घर में सो रही बहन पूजा की आहट सुनकर नींद खुल गई। उठने की कोशिश के दौरान अज्ञात बदमाशों ने बहन पूजा पर हमला कर दिया।

बहन के सिर पर लगातार किसी हथियार से वार किया। बेहोशी की हालत में होने पर दर्द से चिल्लाने पर बदमाश भाग गए। बहन पूजा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए। कंबल में लहूलुहान हालत में मिली बहन पूजा को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। अज्ञात बदमाशों के हमले से घायल पूजा के सिर में 7 टांके आए है। तूंगा थाना पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई