best news portal development company in india

जयपुर में IPL टिकट की कालाबाजारी करते 2 गिरफ्तार:राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के 56 टिकट रिकवर

SHARE:

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में 28 अप्रैल (सोमवार) को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को शहर की लालकोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से 56 टिकट रिकवर किए गए हैं। एक कार भी बरामद की है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- आईपीएल मैच में टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिये सभी थानों को निर्देशित किया गया था। 26 अप्रैल को सीएसटी के कॉन्स्टेबल प्रदीप की सूचना पर संदीप नाटाणी (45) पुत्र गोविंद दास नाटाणी निवासी चौड़ा रास्ता थाना कोतवाली जयपुर और चंद्र प्रकाश (26) पुत्र नारायण निवासी कंवर नगर थाना ब्रह्मपुरी को पकड़ा गया।

28 अप्रैल के मैच के टिकट मिले

संदीप नाटाणी के पास मिले सफेद लिफाफे को चेक किया तो उसमें 28 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच के 40 टिकट थे। हर टिकट 2400 रुपए का था। इनके सीरियल नंबर 164433 से 164472 तक थे। चन्द्र प्रकाश के पास मिले सफेद लिफाफे को चैक किया तो उसमें दिनांक 28 अप्रैल के मैच के 16 टिकट प्रत्येक टिकट 3200 रुपए के मिले। जिसके सीरियल नंबर 164543 से 164558 तक कुल 16 टिकट मिले।

2400 की टिकट 4 हजार में बेच रहे

दोनों ने पूछताछ में बताया कि 2400 रुपए के टिकट ये लोग 4 हजार और 3200 रुपए के टिकट 5 हजार रुपए में ब्लैक में बेच रहे थे। प्रिन्ट रेट से अधिक रुपए में टिकट बेच कर घोखाधड़ी कर रुपए कमाने पर इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई