best news portal development company in india

राजसमंद में हीटवेव से सड़कों पर सन्नाटा पसरा:गिनती के नजर आए वाहन, अधिकतम तापमान 38 डिग्री पार

SHARE:

राजसमंद में शनिवार को आसमान में बादल छाने के बाद आज फिर से हीटवेव के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। शनिवार को बादल छाने के बाद तेज गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की थी लेकिन आज रविवार को फिर से प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिला। आज सुबह से ही गर्मी ने अपने तेज तेवर दिखाने शुरू कर दिए। जिसके कारण सुबह 11 बजे ही तेज गर्मी महसूस होने लगी।

उसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ने लगा ओर करीब दोपहर होते होते 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरने लग गया। पैदल राहगीरों की संख्या नहीं के बराबर रही जबकि सड़कों पर इकादुक्का चार पहिया वाहन ही नजर आए। लोगों ने झुलसाने वाली गर्मी से बचाव के लिए मुंह ओर सर को कपड़ों से ढका व पेड़ की छांव का सहारा लिया। शहर में राजनगर से कांकरोली मुख्य सड़क, 100 फिट रोड, कलेक्ट्री रोड़, धोइंदा रोड़, भीलवाड़ा रोड़ सहित एनएच 8 पर आवाजाही कम हुई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई