best news portal development company in india

जयपुर में महिला ने नशे में दौड़ाई कार,नाबालिग की मौत:हादसे के बाद रॉन्ग साइड भगाई कार, एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी

SHARE:

जयपुर में सोमवार देर रात एक नाबालिग लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई। जो बाइक पर पिता और ममेरी बहन के साथ घर लौट रही थी। शराब के नशे में कार ड्राइवर कर रही महिला ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। फिर रॉन्ग साइड भाग निकली। पुलिस ने पीछा कर महिला को पकड़ लिया। साथ ही कार जब्त कर ली। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया है। वहीं, घायल पिता-बहन का इलाज चल रहा है।

एसएसओ (एक्सीडेंट थाना ईस्ट) राजेश बफाना ने बताया- हादसे में चार दीवारी की रहने वाली असीमा (14) की मौत हो गई। वह अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी। रात करीब 12:20 बजे सांगानेर गेट के पास से जाते समय यादगार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों उछलकर नीचे सड़क पर गिर गए। वहीं, कार रॉन्ग साइड की तरफ भाग गई। कुछ दूरी पर एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक्टिवा सवार को मामूली चोट आई। पुलिस ने एक्सीडेंट कर भागी कार का पीछा कर घाटगेट के पास पकड़ लिया।

घटना के बाद रात को बड़ी संख्या में लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव किया।
घटना के बाद रात को बड़ी संख्या में लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव किया।

समझाइश कर मामले को करवाया शांत

एसएसओ राजेश बफाना ने बताया- कार सवार को पकड़ते ही लोगों ने घेर लिया। पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने कार को जब्त कर महिला को थाने लेकर आई। पुलिस जांच में महिला के शराब नशे में होने के कारण मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइव कर रही महिला नागपुर की रहने वाली संस्कृति है। उसके गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हादसे में घायल तीनों घायलों को तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते असीमा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मंगलवार सुबह लालकोठी थाने के बाहर लोगों की फिर से भीड़ लग गई। विधायक रफीक खान और पुलिस अफसरों ने समझाकर मामला शांत करवाया।
मंगलवार सुबह लालकोठी थाने के बाहर लोगों की फिर से भीड़ लग गई। विधायक रफीक खान और पुलिस अफसरों ने समझाकर मामला शांत करवाया।

मुआवजे की रखी मांगे

घटना के बाद रात 12.30 बजे बड़ी संख्या में परिजनों और लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। विधायक रफीक खान सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी लोगों से समझाइश की। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए तैयार हुए। मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर लोग थाने पहुंचे। विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारी समझाने पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल परिजनों और पुलिस के बीच मुआवजे को लेकर बात चल रही है। लालकोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। एक्सीडेंट थाना पुलिस ईस्ट मामले की जांच कर रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई