जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा गया। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से जहां पुणे और बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। वहीं, आज लगातार दूसरे भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर से कोलकाता और कोलकाता से जयपुर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
दरअसल, शुक्रवार सुबह दिल्ली में आंधी की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने पुणे से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI – 2608 को आखिरी वक्त पर जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट को भी जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है। ऐसे में दोनों फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स फिलहाल जयपुर में दिल्ली का मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे है। ताकि फिर से दोनों फ्लाइट्स दिल्ली के लिए उड़ान भर सके।
दूसरे दिन भी रद्द हुई कोलकाता-जयपुर फ्लाइट
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जो कोलकाता से जयपुर के लिए सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरती है। जो सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचती है। इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की ही फ्लाइट जयपुर से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरती है, जो सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता पहुंचती है। लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने संचालन कारणों का हवाला देकर लगातार दूसरे दिन भी दोनों फ्लाइट्स को रद्द कर दिया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।
दुबई से आज फिर हुई लेट
वहीं, दुबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट जो सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचने वाली थी। वह जगतार दूसरे दिन भी खराब मौसम की वजह से अपने निर्धारित वक्त पर जयपुर नहीं पहुंच पाई है।
