पहलगाम आतंकी हमले के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया है। एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर गोविंदगढ़ सर्किल में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने फैक्ट्रियों, होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सामोद, कालाडेरा और गोविंदगढ़ क्षेत्र में 800 से अधिक लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई।
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी है। पुलिस पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों सहित संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर विशेष नजर रख रही है। हर फैक्ट्री और संभावित स्थानों की जांच की जा रही है।
