वैश्विक बाजार में जारी बदलाव और भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात के बाद सोने और चांदी की कीमत में बदलाव का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट हुई। इसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत 300 रुपए टूटकर 96 हजार रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार बदलाव का यह दौर आने वाले दिनों में जारी रहेगा।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 89 हजार 100 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 76 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 60 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 96 हजार 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
सर्राफा एसोसिएशन के शंकर सोनी ने बताया- भारत के मौजूदा हालात और डॉलर की कीमतों की वजह से फिलहाल सोने की कीमत में मामूली गिरावट हुई है। आने वाले दिनों में एक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि वैश्विक स्तर पर जहां बाजारों में मंदी का दौर शुरू हो गया है। वहीं, भारत और पाकिस्तान में भी मौजूदा हालात ठीक नहीं है। ऐसे में जल्द ही सोने की कीमत एक बार फिर बढ़कर 98 हजार तक पहुंच सकती है।
