जयपुर में मालिक की मौजूदगी में घर में घुसकर बदमाश कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी करने आए बदमाश बाइक से आए थे। वारदात कर गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गए। श्याम नगर थाने में पीड़ित ने अनजान चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों में कैद हुए चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा निवासी रविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पिछले चार साल से संतोष नगर श्याम नगर में दोस्त भीम सिंह के साथ रहते है। 30 अप्रैल को दोनों दोस्त सेकेंड फ्लोर पर मौजूद घर में सो रहे थे। सुबह करीब 6:30 बजे गेट खुला पाकर चोर घर के अंदर घुस गए। कमरे में रखा आईपेड, आईफोन, घड़ी, पर्स आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए।
सुबह जाग होने पर सामान गायब मिलने पर चोरी का पता चला। घर के पास लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश बाइक लेकर निगरानी रखता रहा। उसके दोनों साथियों ने घर में घुसकर चोरी की। श्याम नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
