जयपुर में हत्या कर भागे दो बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए दोनों बदमाश छिपने के ठिकाने बदल रहे थे। मारपीट कर लूट की वारदात कर मिले रुपयों को मौज-मस्ती में खर्च करते थे। पुलिस पूर्व में इनके तीन साथियों को अरेस्ट कर जेसी भेज चुकी है।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी गौरव उर्फ गोलू जांगिड़ (23) निवासी सिंदोली कानोता और धनराज उर्फ डीके गुर्जर (25) निवासी सूरजपुरा सांगानेर सदर को अरेस्ट किया है। पिछले डेढ़ महीने पहले लूट के दौरान दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस की लगातार दबिश के बाद भी दोनों आरोपी पकड़ में नहीं आए।
रामनगरिया थाना पुलिस की ओर से फरार आरोपी गौरव और धनराज पर 10-10 हजार का ईनाम रखा। फरारी के दौरान आरोपी धनराज ने मानसरोवर इलाके में मारपीट कर लूट की वारदात की। मानसरोवर थाना पुलिस की ओर से आरोपी धनराज पर 10 हजार का इनाम रखा गया। फरार इनामी दोनों हत्यारों को पकड़ने के लिए रामनगरिया थाने के कॉन्स्टेबल मुनेश, राहुल और लोकेन्द्र पाल की स्पेशल टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इनामी दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने मौज-मस्ती के लिए मारपीट कर लूट की वारदात करना स्वीकार किया है।
मारपीट के दौरान हुई मौत 25 जनवरी की शाम अक्षय पात्र चौराहा के चाय दुकान पर परिवादी अपने दोस्त शेख शम्मी भाई रहीस और शिवानन्द दूबे के साथ बैठा था। इस दौरान दो गाड़ियों में लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने तीनों दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में तीनों को घायल कर बदमाश लूटपाट कर भाग निकले। गंभीर हालत में शेख शम्मी भाई रहीस और शिवानन्द दूबे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इलाज के दौरान शेख शम्मी भाई रहीस की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
