जयपुर में एक अपार्टमेंट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से वहां के सिक्योरिटी गार्ड्स ने मारपीट की। पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय को लेकर गुस्साए गार्ड्स ने गाली-गलौच कर सोफ्टवेयर इंजीनियर को डंडों से पीटा। अपार्टमेंट के मेन गेट पर लगे CCTV फुटेज में मारपीट की करतूत कैद हो गई। मानसरोवर थाने में पीड़ित ने सुपरवाइजर सहित पांच सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया- मानसरोवर के महिमा एलेनजा निवासी 52 वर्षीय सोफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट हुई है। वह पिछले करीब 6 साल से महिमा एलेनजा अपार्टमेंट में परिवार सहित रहते है। 3 मई की रात करीब 11:45 बजे डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर अपार्टमेंट के गेट पर आया था। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स को डिलीवरी बॉय ने रोक लिया। डिलीवरी बॉय के कॉल कर बात कराने पर गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने गाली-गलौच की।
डंडों से मारपीट की
बातचीत करने पहुंचने पर पहुंचने पर सिक्योरिटी गार्ड्स से गुस्से में मारपीट शुरू कर दी। सुपरवाइजर सहित पांच सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का-मुक्की कर डंडों से मारपीट की। हंगामा होने पर अपार्टमेंट में मौजूद परिवारों ने बाहर आकर सिक्योरिटी गार्ड्स को रोका। मानसरोवर थाने में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस फुटेज के आधार पर फरार सिक्योरिटी गार्ड्स की तलाश कर रही है।
