जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। चौथे फ्लोर पर काम करते समय मशीन स्टार्ट करते ही उसका बैलेंस बिगड़ा गया। मुहाना थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ठेकेदार और ऑनर के खिलाफ लापरवाही के चलते मौत होने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया- हादसे में जितेंद्र बैरवा (37) निवासी मोहबतपुरा माधोराजपुरा की मौत हो गई। वह अपने भाइयों के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करता था। एक मई को वह मुहाना इलाके स्थित माल की ढाणी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम कर रहा था। बिल्डिंग के 4 फ्लोर पर काम करते समय मशीन स्टार्ट करते ही बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे जमीन पर आ गिरा।
लहूलुहान हालत में साथी मजदूरों ने उसे बागड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर्स ने जितेंद्र को SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में जितेंद्र की मौत हो गई। मुहाना थाने में मृतक के बड़े भाई राजू लाल बैरवा ने ठेकेदार रामलाल और ऑनर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
