best news portal development company in india

राजस्थान में देर रात से बारिश-ओले का दौर जारी:तेज हवा से ट्रेन के कंटेनर गिरे, ट्रांसफार्मर जेसीबी पर गिरा, सीढ़ियों पर झरना बहा

SHARE:

राजस्थान के कई इलाकों में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। तेज हवा और ओले गिरने की वजह से जनजीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त हो गया है। पाली के रायपुर में तेज हवा के चलते ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए, वहीं बूंदी में ट्रांसफार्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया।

इधर पाली जिले के सादड़ी में आज सुबह अरावली की पहाड़ियों में स्थित एक मंदिर से झरना बह निकला। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। यहां बारिश-अंधड़ से एक घर की दीवार पड़ोस के मकान पर गिर गई। इससे एक बुजुर्ग घायल हो गए।जालोर में तेज हवा के कारण टेंट गिर गया। जोधपुर, बाड़मेर में सुबह तेज हवा चली और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। वहीं, जयपुर में भी सुबह से ठंडी हवा चल रही है।

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर, पाली शहर, रानी, सोजत, बाली, रोहट और देसूरी में रविवार रात से सोमवार सुबह तक बारिश होती रही। बीते 24 घंटों में चूरू जिले के राजगढ़ और तारानगर, जैसलमेर में पोकरण, नाचना, मोहनगढ़, श्रीगंगानगर के घड़साना, अनूपगढ़, बीकानेर के पूंगल, नोखा, कोलायत में, झालावाड़ जिले के गंगधार और झुंझुनूं जिले के बुहाना, गुढ़ागौड़जी और खेतड़ी में बारिश हुई।

देखें बदले हुए मौसम की तस्वीरें…

भीलवाड़ा शहर में सोमवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे।
भीलवाड़ा शहर में सोमवार सुबह बारिश के साथ ओले गिरे।
पाली के रायपुर-मारवाड़ में तेज हवा की वजह से ट्रेन पर रखे खाली कंटेनर नीचे गिर गए।
पाली के रायपुर-मारवाड़ में तेज हवा की वजह से ट्रेन पर रखे खाली कंटेनर नीचे गिर गए।
पाली के सादड़ी में अरावली पर्वतमाला में बाबा परशुराम महादेव गुफा मंदिर की सीढ़ियों पर आज सुबह झरना बह निकला।
पाली के सादड़ी में अरावली पर्वतमाला में बाबा परशुराम महादेव गुफा मंदिर की सीढ़ियों पर आज सुबह झरना बह निकला।
राजसमंद शहर में सोमवार सुबह आसमान में घने बादल छाए और तेज बारिश शुरू हुई।
राजसमंद शहर में सोमवार सुबह आसमान में घने बादल छाए और तेज बारिश शुरू हुई।
फोटो बूंदी के चांदमल की गली बायपास रोड का है। यहां तूफानी हवा की वजह ट्रांसफार्मर जेसीबी पर गिर गया। हालांकि इस दौरान जेसीबी में कोई नहीं था। वहीं यहां सुबह 9 बजे से बारिश के साथ ओले भी गिरे।
फोटो बूंदी के चांदमल की गली बायपास रोड का है। यहां तूफानी हवा की वजह ट्रांसफार्मर जेसीबी पर गिर गया। हालांकि इस दौरान जेसीबी में कोई नहीं था। वहीं यहां सुबह 9 बजे से बारिश के साथ ओले भी गिरे।
जालोर के सांचौर में सुबह 4 बजे करीब डेढ़ घंटे तक आंधी चली, इसके बाद बारिश हुई। तेज हवा से सिरे मंदिर रोड पर लगा एक टेन्ट हवा से उड़ गया।
जालोर के सांचौर में सुबह 4 बजे करीब डेढ़ घंटे तक आंधी चली, इसके बाद बारिश हुई। तेज हवा से सिरे मंदिर रोड पर लगा एक टेन्ट हवा से उड़ गया।

बैक टू बैक बारिश के सिस्टम के कारण गर्मी से राहत राजस्थान में इस बार मई के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 1 मई से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर 9 मई या उससे भी आगे तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 5-7 मई के बीच उदयपुर संभाग के एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही अगले एक सप्ताह तक राज्य के लोगों को हीटवेव से राहत मिलने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, बूंदी, कोटा, पाली, भीलवाड़ा समेत दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम साफ रहा, लेकिन यहां गर्मी कम रही, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक सीकर में कल दोपहर 20MM बरसात हुई। इधर, जोधपुर शहर में भी कल हल्की बूंदाबांदी हुई।

अजमेर में सोमवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला। तस्वीर सुबह 8.45 बजे चंद्रवरदाई रोड की है। मौसम में बदलाव से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
अजमेर में सोमवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला। तस्वीर सुबह 8.45 बजे चंद्रवरदाई रोड की है। मौसम में बदलाव से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई